[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गायत्री विद्यापीठ में दिया क्लब की स्थापना, युवा शक्ति ने ली सद्कर्मों की अलख जगाने की शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गायत्री विद्यापीठ में दिया क्लब की स्थापना, युवा शक्ति ने ली सद्कर्मों की अलख जगाने की शपथ

गायत्री विद्यापीठ में दिया क्लब की स्थापना, युवा शक्ति ने ली सद्कर्मों की अलख जगाने की शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में दिव्य भारत युवा संघ झुंझुनूं द्वारा नवलगढ़ स्थित संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया क्लब का गठन किया गया। इस क्लब में 11 उत्साही छात्रों को सदस्य बनाया गया। क्लब के सदस्य निखिल चावला, हिमांशु चावरिया, हितेश कुमार सैनी, विनय सैनी, युवराज कुमावत, हिमांशु सैनी, विनेश शर्मा, विशाल सैनी, हिमांशु जालवाल, जयंत सैनी और सुधीर सैनी को बनाया गया है। इस अवसर पर दिया नवलगढ़ के संयोजक वरिष्ठ व्याख्याता कैलाश सैनी ने सभी छात्रों को प्रमाण पत्र और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने छात्रों को सद्कर्म और सेवा की भावना के साथ समाज में प्रकाश फैलाने की प्रेरणा दी।

दिया झुंझुनू के संयोजक बैंक मैनेजर संदीप कुमार दायमा ने कहा कि दिया अपने प्रकाश से अंधकार को मिटाता है। उसी प्रकार दिया क्लब के सदस्य अपने सद्कर्मों से समाज में नैतिकता, सेवा और सद्भाव की अलख जगाएंगे। कार्यक्रम के दौरान भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक व्याख्याता राजेश चौहान ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने दिया क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेकर समाज में अपना योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ रणवीर सिंह, विद्याधर सांखला, सुनील सैनी, विजय दायमा, खुशबु, सोनू चावला, संगीता, पायल, निकी, पंकज सैनी, रिया शर्मा, सुमन ढाका, ज्योति सैनी, ओमप्रकाश सैनी, मनोज सेशमा, काशी राम, नरेन्द्र सैनी, कविता देवी, अलकेश, रोहिताश जांगिड, फ़रीन, नीतू सैनी, चंचल सिंह, करिश्मा, अनिल सैनी, अभिषेक शर्मा, रिद्धि शर्मा, तनूजा सैनी, सुनीता सैनी, प्रिय स्वामी और संजय सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और सद्कर्मों की राह पर आगे बढ़ने की शपथ ली।

Related Articles