दिव्यांग सहायता शिविर कल
दिव्यांग सहायता शिविर कल
खेतड़ी नगर : राजोता पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजंन्य से विषेष योग्यजन दिव्यांग हेतु सयुक्त सहायता उपकरण चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलदार सिंह ने बताया कि षिविर के दौरान दिव्यांगों को व्हील चैयर, ट्राई साइकिल, वैसाखी, हियरिंग, सुनने की मशीन, वॉकिंग स्टिक, स्मार्ट केन आदि उपकरणो का पंजीकरण किया जाएगा। साथ हि विशेष योग्यजानों कल्याण हेतु मुख्यमंत्री स्वंरोजगार यौजना एवं सुखद विवाह योजना के आवेदन तैयार किये जायेगे। पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, राशन कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र पेंशन पीपीओं एवं दो फोटो लेकर आना अनिवार्य है।