गुड टच बेड टच प्रशिक्षण दिया गया ब्लॉक स्तरीय स्कूलों में
गुड टच बेड टच प्रशिक्षण दिया गया ब्लॉक स्तरीय स्कूलों में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : बाल सुरक्षा हित में शहर व ग्रामीण ब्लॉक की विभिन्न स्कूलों को गुड टच बेड टच प्रशिक्षण दिया डॉ शबनम भारतीय ने बताया कि बच्चों के साथ बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ब्लॉक की विभिन्न स्कूलों में उनके द्वारा सुरक्षित बचपन नाम से मुहिम चलाई जा रही है इसी के तहत आज नयाबास ब्लॉक की मंडेला बड़ा और, मंडेला छोटा और कारंगा छोटा गांवों की पांच स्कूलों में गुड टच बेड टच प्रशिक्षण देकर उनको अनचाहे स्पर्श के बारे में जागरूक किया गया साथ ही असुरक्षित स्पर्श होने पर बचने के उपाय भी बताए गए। बच्चों को बेड टच से संबंधित हर छोटी बड़ी बात घर में अभिभावकों को बताने के लिए सचेत करते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर की जानकारी भी दी गई। उल्लेखनीय है कि अध्यापिका डॉक्टर शबनम भारतीय अब तक फतेहपुर और उसके आसपास के गांवों के करीब बीस हजार से अधिक बच्चों को ये प्रशिक्षण दे चुकी है।