जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश:अकेला पाकर परिचित ने पकड़ा, विरोध करने पर धमकी देकर भागा
जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश:अकेला पाकर परिचित ने पकड़ा, विरोध करने पर धमकी देकर भागा

जयपुर : जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। अकेला पाकर आरोपी परिचित ने उसे पकड़ गंदी हरकत की। विरोध करने पर धमकी देकर भाग निकला। करधनी थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (करधनी) सवाई सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- करधनी निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी नाबालिग बेटी के साथ परिचित युवक ने रेप का प्रयास किया। आरोप है कि 3 फरवरी को नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। मिलने के बहाने आकर आरोपी परिचित ने उसके साथ जबरदस्त की। नाबालिग बेटी के साथ आरोपी परिचित ने जबरन रेप की कोशिश की।
विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी परिचित धमकी देकर फरार हो गया। परिजनों के आने पर नाबालिग पीड़िता ने आरोपी परिचित की करतूत सुनाई। नाबालिग बेटी की आपबीती सुनने के बाद करधनी थाने में उसके पिता ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।