जन सुरक्षा व जागरूकता अभियान:विद्यार्थियों ने जीवन सुरक्षा के लिए ली सावधानी बरतने की शपथ, अतिथि बोले – घायलों ही हरसंभव मदद करें
जन सुरक्षा व जागरूकता अभियान:विद्यार्थियों ने जीवन सुरक्षा के लिए ली सावधानी बरतने की शपथ, अतिथि बोले - घायलों ही हरसंभव मदद करें
झुंझुनूं : वंश फाउन्डेशन और मुनिराज सेवा संस्थान के तत्वाधान में चलाए जा रहे जन सुरक्षा व जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को शहर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। एक नंबर रोड़ पर प्रभात टाकीज के पास स्थित आजाद हिन्द पब्लिक माध्यमिक स्कूल में बच्चों को जीवन सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल महमिया ने जीवन की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए पूरी सावधानी से अपने काम करने व जिम्मेदार नागरिक के रूप में हादसों में घायलों की यथासंभव मदद कर उनका जीवन बचाने की बात कही।
वंश फाउन्डेशन के रमाकांत पारीक ने बच्चों को रोजमर्रा के कार्य करते समय जरूरी सतर्कता बरतने के साथ सुरक्षित जीवन शैली के मूल मंत्र को पूरी गंभीरता से अपनाने पर बल दिया। बच्चों को शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान संस्था निदेशक सुभाष डिगरवाल, संस्थान प्राचार्य सुशीला डिगरवाल, पुजा शर्मा, सरिता कुमावत, कविता शर्मा, नजमा बानो, आदिल चौहान, मधु डिगरवाल, जियाउल हक, मीनाक्षी सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।