पानी की पाइपलाइन लीकेज से परेशान लुहार बस्ती के लोग:मेगा हाईवे पर प्रदर्शन, तीन दिन बाद जाम लगाने की चेतावनी
पानी की पाइपलाइन लीकेज से परेशान लुहार बस्ती के लोग:मेगा हाईवे पर प्रदर्शन, तीन दिन बाद जाम लगाने की चेतावनी
सरदारशहर : सरदारशहर में पीएचईडी विभाग की लापरवाही के खिलाफ लुहार बस्ती के निवासियों ने मेगा हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी नवीन कुमार सैनी ने बताया कि आपणी योजना की पाइपलाइन में लीकेज की समस्या से लोग परेशान हैं। लीकेज के कारण मेगा हाईवे के पास 24 घंटे पानी जमा रहता है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।
लुहार बस्ती के लोगों का कहना है कि एक तरफ वे पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। मनोनीत पार्षद चंपालाल सैनी ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मेगा हाईवे पर जाम लगाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पीएचईडी विभाग के अधिशासी अभियंता रामदेव पारीक ने आश्वासन दिया है कि विभाग पाइपलाइन की मरम्मत के लिए कार्य कर रहा है और जल्द ही सभी लीकेज की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा।