पिलानी के पांथड़िया को ग्राम पंचायत बनाने की मांग:बोले-2 गांव को मिलाकर बने नई ग्राम पंचायत, सीएम के नाम भेजा ज्ञापन
पिलानी के पांथड़िया को ग्राम पंचायत बनाने की मांग:बोले-2 गांव को मिलाकर बने नई ग्राम पंचायत, सीएम के नाम भेजा ज्ञापन
पिलानी : पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र में गांवों को ग्राम पंचायत बनाने की मांग का सिलसिला जारी है। पांथड़िया गांव के निवासियों ने बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी मांग रखी। पूर्व पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार हरीश यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का प्रस्ताव है कि पांथड़िया और बिशनपुरा प्रथम को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनाई जाए। दोनों गांवों की कुल जनसंख्या 3500 से अधिक है और वर्तमान में ये मोरवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हैं। दोनों गांवों में पहले से ही उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन और धर्मशाला जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं।
ग्रामीणों ने बताया-मोरवा ग्राम पंचायत से उनके गांव 6 किलोमीटर से भी अधिक दूर हैं। इस दूरी के कारण छोटे-छोटे सरकारी कामों के लिए भी उन्हें मोरवा जाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है।
बता दें कि पिलानी ब्लॉक में पांथड़िया सातवां गांव है, जहां से ग्राम पंचायत की मांग उठी है। इससे पहले लाडून्दा, जखोड़ा, बनगोठड़ी खुर्द, छापड़ा, बिजौली और पीपली से भी ऐसी ही मांग सामने आ चुकी है।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में मांगेराम शर्मा, दरिया सिंह, भगवान सिंह, जयराम, पवन सिंह, रोहिताश्व, विनोद भड़ीया, सुनील तंवर, विजय सिंह, गोपाल नायक, ओमप्रकाश, कन्हैयालाल, घड़सीराम, श्रीराम, रणजीत सिंह शेखावत, भरत सिंह, रामकुमार, कानसिंह, रेवत सिंह, राजेन्द्र सैनी, शीशराम, रणजीत सिंह तंवर सहित गांव के अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। उनका कहना है कि जनसंख्या, बुनियादी ढांचे और अन्य मानकों के आधार पर उनके गांवों को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए।