[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजेटी यूनिवर्सिटी का 13वां दीक्षांत समारोह 5 फरवरी को तेलंगाना की गवर्नर होंगे मुख्य अतिथि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेजेटी यूनिवर्सिटी का 13वां दीक्षांत समारोह 5 फरवरी को तेलंगाना की गवर्नर होंगे मुख्य अतिथि

जेजेटी यूनिवर्सिटी का 13वां दीक्षांत समारोह 5 फरवरी को तेलंगाना की गवर्नर होंगे मुख्य अतिथि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय का 13′ वां दीक्षांत समारोह 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेलंगाना के गवर्नर जिष्णु देव वर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन डॉ.विनोद टिबडेवाला करेंगे इस समारोह में सभी शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में जिले भर के शिक्षाविदों सहित गणमान्य लोग शामिल होंगे।

इस प्रकार रहेगा गवर्नर महोदय का कार्यक्रम

तेलंगाना गर्वनर 4 फरवरी को रात्रि जयपुर राज भवन आएंगे रात्रि विश्राम के बाद गवर्नर जिष्णु देव वर्मा 5 फरवरी को प्रातः 8 बजे राज भवन जयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए सीधे चुडैला स्थित जेजेटी यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे ठीक 11:30 पर स्वागत एवं गार्ड ऑफ ऑनर होगा इसके बाद दीक्षांत समारोह की शैक्षिक शोभायात्रा, राष्ट्रगान एवं सरस्वती वंदना, विश्वविद्यालय गीत एवं राजस्थानी महिमा गीत के बाद दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद उपाधि वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ दोपहर 3 बजे कार्यक्रम संपन्न होगा।

Related Articles