बस कंडक्टर की पत्नी-बेटी और दोहिती का अपहरण:किडनैपर ने मांगी 10 लाख रुपए की फिरौती, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
बस कंडक्टर की पत्नी-बेटी और दोहिती का अपहरण:किडनैपर ने मांगी 10 लाख रुपए की फिरौती, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के पड़िहारा में बस कंडक्टर की पत्नी, बेटी और तीन साल की दोहिती 11 नवंबर से लापता हैं। अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। पड़िहारा के वार्ड 19 निवासी नंदलाल की पत्नी अंजली (42), बेटी ज्योति (23) और दोहिती किरण (03) घर से बिना बताए चली गई। नंदलाल को बस स्टैंड पर परिवार के लोगों ने बताया कि वे किरण को अस्पताल ले जा रहे हैं। शाम को जब वह घर लौटा तो तीनों गायब थे। इतना ही नहीं घर से 3.5 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने भी गायब मिले।
मामले में नया मोड़ तब आया जब नंदलाल के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उत्तर प्रदेश के मथुरा का राहुल बताया और परिवार को सुरक्षित छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित ने पहले रतनगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर अब वह अपने दामाद के साथ चूरू एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने पुलिस अधीक्षक से अपने परिवार को सुरक्षित बरामद करने की गुहार लगाई है।