बसंत पंचमी पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन:उदयपुरवाटी में सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ दी आहुति, देश की खुशहाली की कामना
बसंत पंचमी पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन:उदयपुरवाटी में सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ दी आहुति, देश की खुशहाली की कामना
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय शाखा द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री प्रज्ञापीठ भुरीकुड़ी में एक विशेष गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र और महामृत्युंजय महामंत्र का सामूहिक उच्चारण करते हुए देश की समृद्धि और विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां प्रदान कीं। गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य बजरंग लाल सोनी और प्रमुख सर्वोदय कार्यकर्ता बद्री प्रसाद तंवर ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बसंत पर्व मानव जीवन में नवीन ऊर्जा का संचार करने वाला और प्रकृति में नए सृजन का प्रतीक है। कार्यक्रम में समाजसेवी एडवोकेट मोतीलाल सैनी, उप कोषाधिकारी मोहनलाल असवाल सहित अविनाश तंवर, सजना देवी, रतनलाल, आशीष तंवर, सुनील कुमार तंवर, मदनलाल सैनी, बनवारी लाल आड़तियां, डिंपल तंवर, देवीका तंवर और हिमांशु सैनी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह आयोजन स्थानीय समुदाय में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने में सफल रहा।