नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में खेलेंगी चिड़ावा की एंजल:जयपुर में ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट टेस्ट के लिए हुईं चयनीत
नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में खेलेंगी चिड़ावा की एंजल:जयपुर में ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट टेस्ट के लिए हुईं चयनीत

चिड़ावा : झुंझुनूं के चिड़ावा की रहने वाली एंजल पूनिया को स्कूल स्पोर्ट्स एजुकेशन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 11वीं ओपन नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट टेस्ट के लिए चुना गया है। यह प्रतियोगिता 1 से 3 फरवरी 2025 तक जयपुर में आयोजित की जाएगी।
विवेकानंद स्कूल की छात्रा एंजल पिछले एक माह से कोच विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने फिजिकल फिटनेस से लेकर ब्लॉकिंग, किकिंग और सेल्फ डिफेंस तकनीकों का गहन अभ्यास किया है। प्रशिक्षण में उन्होंने हाई, मिडिल, लो ब्लॉकिंग के साथ-साथ फ्रंट, साइड, बैक और राउंड किक्स की बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया।
विद्यालय ने एक विशेष समारोह में एंजल को सम्मानित कर जयपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कोच विक्रम सिंह, लीना मैम और एंजल की माता अंजू काजला उपस्थित थीं। विद्यालय के निदेशक शिवचंद सैनी, सचिव कोशी सैनी, प्रिंसिपल विनोद कुमार सैनी और समस्त स्टाफ ने एंजल को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।