[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवजात शिशुओं को 62 हाईजेनिक बेबी किट वितरण किये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नवजात शिशुओं को 62 हाईजेनिक बेबी किट वितरण किये

नवजात शिशुओं को 62 हाईजेनिक बेबी किट वितरण किये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वात्सल्य” अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वर्गीय निरंजन लाल केडिया परिवार के सौजन्य से भगवानदास खेतान अस्पताल परिसर झुंझुनूं की जनाना विंग में नवजात शिशुओं को आठ कपड़ों वाले 62 हाइजेनिक बेबी किट, संक्रमण की रोकथाम हेतु, वितरण किए गए। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन भालोठिया ने महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन‌ राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, प्रदीप कुमार शुक्ला, ओमप्रकाश ककराणीया, रमेश चंद्र शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, एवं काफी संख्या में अस्पताल स्टाफ वीर एवं वीराए मौजूद रहे, ज्ञात रहे केडिया परिवार द्वारा हर माह की एक तारीख को बेबी किट वितरण किए जाते हैं।

Related Articles