गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर छः नयाति ब्राह्मण महासंघ द्वारा सम्मानित समारोह आयोजित
गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर छः नयाति ब्राह्मण महासंघ द्वारा सम्मानित समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त कोषाधिकारी रामस्वरूप शर्मा को गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानीत होने पर आज छः न्याति ब्राहम्ण महासंघ चूरू के द्वारा लक्ष्मीनारायण मन्दिर में विप्र समाज के लोगो ने सम्मानीत किया। इस अवसर पर पण्डित बनवारी लाल शर्मा, फतेहचन्द सोती, महेन्द्र शर्मा, विमल सारस्वत, डूंगरमल शर्मा, जुगल पाण्डे, रामगोपाल बहड़, पूर्व सभापति विजय कुमार शर्मा, छःन्याति ब्राहम्ण महासंघ के जिलाध्यक्ष महेश बावलिया मचस्थ रहे। भगवान परसुराम के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवल एवम् पुष्प अर्पण के साथ प्रारंभ हुऐ कार्यक्रम में पण्डित राजकुमार भादूपोता ने स्वस्ती वाचन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पण्डित बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से जहां व्यक्ति का मान सम्मान बढ़ता है।
इस अवसर पर रामस्वरूप शर्मा ने सभी का आभार जताते हुऐ कहा कि मेरे इस सम्मान से में अभिभूत हूॅ और आप सबका आर्शिवाद ही है जिससे मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में छःन्याति ब्राहम्ण महासंघ चूरू, विप्र फाउडेशन, परशुराम युवा मंच, गौड़ ब्राहम्ण महासभा, राजस्थान ब्राहम्ण महासभा एवम् दाधीच ब्राहम्ण सभा समिति के प्रतिनिधियों ने राज्य पुरूस्कार से सम्मानीत रामस्वरूप शर्मा का साफा, मोमेन्टो, प्रशस्तिपत्र एवम् शॉल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में छः न्याति ब्राहम्ण महासभा संघ के चूरू जिलाध्यक्ष महेश बावलिया ने आभार जताया अनेक विप्रजन उपस्थित रहे।