जयपुर में लोगों ने RTO इंस्पेक्टर को पीटा, VIDEO:ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद ड्राइवर को बचाया था, थोड़ी देर बाद भड़के लोगों ने की पिटाई
जयपुर में लोगों ने RTO इंस्पेक्टर को पीटा, VIDEO:ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद ड्राइवर को बचाया था, थोड़ी देर बाद भड़के लोगों ने की पिटाई
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/02/05_1738409650.webp)
जयपुर : दिल्ली-अजमेर हाईवे पर उड़नदस्ते में तैनात आरटीओ इंस्पेक्टर की शनिवार सुबह लोगों ने पिटाई कर दी। लोगों का आरोप था कि उड़नदस्ते के ट्रक को रोकने के दौरान हाईवे पर हादसा हुआ। ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जबकि मारपीट से पहले आरटीओ इंस्पेक्टर ने ही लोगों की मदद से ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालकर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था।
SHO (विश्वकर्मा) राजेन्द्र कुमार ने बताया- विश्वकर्मा आकेड़ा गांव स्थित सांखला ढाबा रेस्टोरेंट के पास हाईवे किनारे आरटीओ का उड़नदस्ता तैनात था। उड़नदस्ता में तैनात पुलिसकर्मी वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे एक ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा करवाकर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उड़नदस्ते से कुछ दूरी पर ही एक ट्रक में कार केरियर ट्रेलर जा घुसा। टक्कर लगने से केबिन में ट्रेलर ड्राइवर फंस गया।
![पहले इंस्पेक्टर के साथ धक्का मुक्की की गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/01/02_1738409686.gif)
ड्राइवर को करवाया एडमिट
आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद जांगिड़ ने एक्सीडेंट होने पर लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हाईवे से जा रहे एक ट्रेलर को रुकवाकर रस्सी ली गई। लोगों की मदद से आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ ने कार केरियर ट्रेलर के घायल ड्राइवर सरजीत (36) निवासी सवाई माधोपुर को बाहर निकाला। साथी पुलिसकर्मियों की मदद से घायल ड्राइवर को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पैर में फैक्चर होने के चलते सरजीत का इलाज किया जा रहा है।
![लोगों ने एक्सीडेंट के लिए आरटीओ की टीम को जिम्मेदार बताया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/01/04_1738409724.gif)
हुड़दंगियों ने मारा
एक्सीडेंट होने के चलते हाईवे पर जाम लग गया। आरटीओ जाब्ते की ओर से विश्वकर्मा थाना पुलिस को हाईवे पर जाम की सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ हुड़दंगी मौके पर इकट्ठा हो गए। जिन्होंने वहां मौजूद पब्लिक को भी आरटीओ इंस्पेक्टर से मारपीट करने के लिए उकसाया।
आरोप था कि चैकिंग के दौरान अचानक उड़नदस्ते पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रेलर को हाथ देकर रुकवाया। इसके चलते पीछे आ रहे ट्रक में कार केरियर ट्रेलर जा घुसा। आरोप लगाया- आरटीओ की गलती के चलते ही एक्सीडेंट हुआ है। हुड़दंगियों ने आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ के साथ मारपीट कर डाली। पुलिस के पहुंचने से पहले हुड़दंगी वहां से फरार हो गए। विश्वकर्मा थान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाधित ट्रैफिक को चालू करवाया।
![हुड़दंगियों ने आरटीओ इंस्पेक्टर को जमकर थप्पड़ मारे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/01/06_1738409782.gif)
![बीट बचाव करने आए लोगों से भी धक्का मुक्की की गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/01/07_1738409856.gif)