[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जंगली जानवर ने बाड़े में बंधी 45 भेड़ों को मारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जंगली जानवर ने बाड़े में बंधी 45 भेड़ों को मारा

जंगली जानवर ने बाड़े में बंधी 45 भेड़ों को मारा

झुंझुनूं : उत्तरासर गांव में गुरुवार रात जंगली जानवर ने बाड़े में बंधी 45 भेड़ों को मार दिया। 15 को घायल कर दिया। उत्तरासर निवासी पशुपालक सांवरमल गुर्जर ने बताया कि वह भेड़ का रेवड़ रखता है।

खेत में मकान से कुछ दूरी पर रेवड़ के लिए बाड़ा बना रखा है। गुरुवार को हमेशा की तरह 85 भेड़ो को बाड़े में बांध दिया था। रात 11 बजे संभाला तब भी सभी ठीक थी। सुबह करीब साढ़े छह बजे उठकर देखा तो कई भेड़ मरी हुई थी। कुछ घायल थी। जानवर ने काट रखा था। इसकी सूचना उसने परिजनों को दी। जानवर के काटने से 40 भेड़ की मौत हो चुकी थी। 20 घायल थी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

सदर थानाधिकारी ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। बाकरा औषद्यालय की पशु चिकित्सक डॉ. सोनिया शर्मा मौके पर पहुंचकर घायल मवेशियों का इलाज किया। 5 और भेड़ों ने दम तोड़ दिया। मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया। सांवरमल गुर्जर ने बताया कि यह रेवड़ ही उसकी आजीविका का साधन था। देवसेना प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित पशु पालक से पूरी जानकारी जुटाई। मवेशियों की कीमत छह लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

Related Articles