[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया यातायात नियमों का महत्व

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय में जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में हुआ । जिला कलेक्टर मीणा ने यातायात नियमों के महत्व के बारे में बताते हुए उनका पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनियां, पीडब्ल्यूडी एसई महेन्द्र सिंह झाझड़िया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह रहे।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगिड़ ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने “2-डी फॉर्मूले” (प्रथम डी डॉक्टर और द्वितीय डी ड्राइवर) के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया और आमजन से यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों से बचने के लिए ड्राइवरों को पूरी सतर्कता से वाहन चलाना चाहिए, जैसे एक डॉक्टर अपने कार्य में सतर्क रहता है।

कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी, परिवहन निरीक्षक रोहिताश भगासरा, सुमित कुमार, गजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार खारिया, पंकज कुमार, राधेश्याम जांगिड़, अरविन्द कुमार, संदीप कुमार, अभिलाषा और अन्य स्टाफ सहित बड़ी संख्या में आमजन और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना शर्मा ने किया।

Related Articles