टोड़ा में आंबेडकर मूर्ति तोड़ने और नाबालिग अपहरण का मामला:नीमकाथाना में प्रदर्शन, खेतड़ी मोड़ पर टायर जलाए; विधानसभा घेराव की चेतावनी
टोड़ा में आंबेडकर मूर्ति तोड़ने और नाबालिग अपहरण का मामला:नीमकाथाना में प्रदर्शन, खेतड़ी मोड़ पर टायर जलाए; विधानसभा घेराव की चेतावनी

नीमकाथाना : नीमकाथाना में संवैधानिक विचार मंच के नेतृत्व में आज जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। मंच के संस्थापक गिगराज जोडली के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने खेतड़ी मोड़ पर टायर जलाकर नारेबाजी की और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के पीछे दो प्रमुख मुद्दे हैं। पहला, करीब 20 दिन पहले एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया। हालांकि थाने में नामजद शिकायत दर्ज है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दूसरा मुद्दा टोड़ा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का है। इसके अलावा कुर्बड़ा निवासी मनीष कुमावत की गुमशुदगी की जांच में तेजी लाने की मांग भी की गई।

गिगराज जोडली ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस-प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को विधानसभा तक ले जाया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दलित समाज के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हो रही है और प्रशासन की निष्क्रियता से लोगों में रोष है।