[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूली बच्चों ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश:सुजानगढ़ में निकाली जागरूकता रैली, ट्रैफिक पुलिस ने बताए यातायात के नियम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

स्कूली बच्चों ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश:सुजानगढ़ में निकाली जागरूकता रैली, ट्रैफिक पुलिस ने बताए यातायात के नियम

स्कूली बच्चों ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश:सुजानगढ़ में निकाली जागरूकता रैली, ट्रैफिक पुलिस ने बताए यातायात के नियम

सुजानगढ़ : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सुजानगढ़ में यातायात नियमों को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया। एनके लोहिया स्टेडियम से शुरू हुई इस विशेष रैली का उद्घाटन कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा और लायन्स क्लब के अध्यक्ष कमल तापड़िया ने संयुक्त रूप से किया।

रैली में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए, जिन्होंने यातायात नियमों से संबंधित संदेश वाले पोस्टर लेकर जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम में सीआई बेगाराम मीणा ने यातायात नियमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये नियम नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने और नशे में वाहन न चलाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज निवास कुमार पिलानिया के साथ जयचंद, मुकेश कुमार, रवि मीणा, भवानी सिंह और विजेंद्र कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लायन्स क्लब की ओर से सचिव प्रशांत पारीक, कोषाध्यक्ष अशोक जाजू और मुरली राठी ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

Related Articles