सीएम भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन को मिले जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ : बिजेन्द्र सिंह
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने खींवासर में रात्रि चौपाल आयोजित कर सुनीं जनसमस्याएं, दिए निर्देश, प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बुधवार को खींवासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसमस्याएं सुनीं व संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। अधिकारी, कर्मचारी विभागीय योजनाओं के बारे में आमजन को समुचित जानकारी दें। विभागीय योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और अंतिम छोर के व्यक्ति तक सेवाओं-योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करें।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने मंगला पशु बीमा योजना, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम किसान निधि, फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी दी एवं ग्रामवासियों को अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
सरपंच ओंकारमल व ग्रामवासियों ने बिजली, पानी, राजस्व एवं ग्रामीण विकास से संबंधित परिवादों को लेकर प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में प्रकरणों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल में रामपुरा से खींवासर सड़क मरम्मत, नए विद्युत कनेक्शन, सुचारू पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पीएचसी के नए भवन निर्माण व रास्ता खुलवाने संबंधी कुल 10 प्रकरण प्राप्त हुए, जिस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
इस दौरान नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, बीडीओ महेन्द्र कुमार भार्गव, पीएचईडी से राजेन्द्र सिंह एवं महेश, सानिवि से राजेन्द्र बड़गुर्जर एवं मनीषा मीणा, पशुपालन विभाग से डॉ. सुनिल मेहरा, कृषि विभाग से बिन्टू कुमारी, निजी सहायक सुरेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी महावीर स्वामी, जेडीवीवीएनएल से राधेश्याम, शक्ति सिंह, डॉ लक्ष्मण वर्मा, सुमन, इन्द्रा, सुनिता, पूनम, संपत सिंह व ग्रामवासी उपस्थित रहे।