किशोरी बाल मेला आयोजित, बालिकाओं को दिया गया आगे बढ़ने का संदेश
किशोरी बाल मेला आयोजित, बालिकाओं को दिया गया आगे बढ़ने का संदेश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ने राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम माध्यमिक विद्यालय गौशाला के प्रांगण में किशोरी बाल मेला आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेद सिंह महला (ADO) थे, जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथियों में कुलदीप सिंह (ACBO), श्रीमती विमला (कार्यवाहक प्रधानाचार्य, गौशाला स्कूल), मुरली मनोहर चौबदार (प्रधान, भारत स्काउट गाइड), पंकज शाह, रामावतार सबलानिया ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की पूजा से हुई, उसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि उमेद सिंह महला ने बालिकाओं को कड़ी मेहनत और शिक्षा के साथ-साथ खेल और स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष सिंह कच्छावा ने किया, और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती साजिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ और बालिकाओं के परिजन भी उपस्थित थे।