[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह ने स्कूल को दी डिजिटल सौगात:स्कूल को भेंट किए 10 लैपटॉप, बच्चों को पढाई में मिलेगी मदद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

भामाशाह ने स्कूल को दी डिजिटल सौगात:स्कूल को भेंट किए 10 लैपटॉप, बच्चों को पढाई में मिलेगी मदद

भामाशाह ने स्कूल को दी डिजिटल सौगात:स्कूल को भेंट किए 10 लैपटॉप, बच्चों को पढाई में मिलेगी मदद

पिलानी : पिलानी ब्लॉक के लीखवा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह में भामाशाह विनोद कुमार जायलवाल ने अपने पिता स्वर्गीय धर्म सिंह जायलवाल की स्मृति में विद्यालय को 10 लैपटॉप भेंट किए। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि भामाशाह जायलवाल पहले भी विद्यालय की मदद कर चुके हैं और इससे पूर्व आरओ वाटर कूलर व टंकी भी भेंट कर चुके हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया और विद्यालय प्रशासन ने भामाशाह विनोद कुमार का प्रतीक चिन्ह, माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सरपंच बच्चन सिंह, भामाशाह महेंद्र सिंह भांबू, श्री कृष्ण गोशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास, परमानन्द पारीक, सुरेन्द्र अग्रवाल अविनाश बुडानिया, जयकरण जायलवाल, सुरेश जायलवाल, डॉ संदीप भांबू, कृष्ण जायलवाल, बाबूलाल जायलवाल, नरेश जायलवाल, पवन सैन, राजपाल वर्मा सुमित सैन, संजय सैन, ललित सैन, मनोज सैन, माल सिंह, प्रदीप जांगिड़, अजीत सैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles