शीतला मंदिर में किसने चढ़ाया मुर्गा!, शहर में बना चर्चा का विषय
शीतला मंदिर में किसने चढ़ाया मुर्गा!, शहर में बना चर्चा का विषय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : मंगलवार की सुबह कस्बे के मुख्य बाजार स्थित शीतला माता मंदिर के सामने एक अजीब मामला सामने आया। मंदिर के चबूतरे पर दो मुर्गियां मिलीं, जिनके गले में मौली बंधी हुई थी। इस घटना ने पूरे शहर में हलचल मचा दी। सूचना मिलते ही पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुर्गियों को अपने कब्जे में ले लिया। पालिका के एसआई ललित शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ईओ नवनीत कुमार को सूचित किया। दोनों मुर्गियों को पुराने पालिका भवन में रखा गया है, जहां उनके लिए दाने-पानी की व्यवस्था की गई है।
घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष मंदिर में आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे टोटके से जोड़कर देख रहे हैं। भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा के नेतृत्व में कुछ लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास है।
ज्ञापन में कहा गया है कि असमाजिक तत्व रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मैन बाजार स्थित शीतला माता मंदिर में ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जबकि रात्रि में पुलिस गश्त भी रहती है। शर्मा ने इन असमाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में रमेश दिक्षित, प्रदुमन मिश्रा, नंदलाल दायरा, रमेश कुमावत, राकेश कुमार पेंटर, दोलत राम, शंकर फौजी, संजय चोटिया सहित कई लोग शामिल थे।