उदयपुरवाटी में मेडिकल कैंप का आयोजन:735 मरीजों का मुफ्त इलाज, 6 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र
उदयपुरवाटी में मेडिकल कैंप का आयोजन:735 मरीजों का मुफ्त इलाज, 6 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय फॉलोअप मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों ने इलाज कराया। यह शिविर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पूर्व में आयोजित ग्रामीण शिविरों में पंजीकृत और रैफर किए गए मरीजों के लिए लगाया गया था।
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और एसडीओ सुमन सोनल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश के अनुसार, शिविर में कुल 735 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से कुछ को जिला स्तरीय कैंप के लिए रैफर किया गया। शिविर में 6 पात्र व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप, सर्जन डॉ. मनोज सैनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मिनाक्षी शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका मोदी और डॉ. गौरीशंकर मीणा शामिल थे। इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अरविंद जाखड़, दंत चिकित्सक डॉ. प्रतिभा, और आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. परमानंद शर्मा व डॉ. राजेंद्र कुमावत ने मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड़, अमित अली कच्छावा, किसान नेता धन्नाराम सैनी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिविर में दिव्यांगों की सहायता की।