पंचायती राज कर्मचारिओं को दिया ई फाईलिंग का प्रशिक्षण
पंचायती राज कर्मचारिओं को दिया ई फाईलिंग का प्रशिक्षण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ़ चंदेल
झुंझुनूं : आमजन के हित में सरकार द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों को त्वरित गति से लागू करने के लिए राजकीय कार्यालयों में फाइलों का समयबद्व निस्तारण एवं समस्त पत्रावलियों के मूवमेंट भौतिक रूप से न करते हुए आनलाईन किये जाने के क्रम में प्रदेश के समस्त राजकीय कार्यालयों में ई-फाईलिंग प्रणाली को लागू किया गया है।
मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नगरपालिका विद्याविहार के कार्मिक सुशील कुमार वर्मा (प्रोग्रामर) तथा ट्रेनर प्रमोद कुमार सैनी, सूचना सहायक के द्वारा पिलानी तहसीलदार सोनु आर्य की अध्यक्षता में पंचायत समिति पिलानी के कर्मचारियों (सरपंच, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, ग्राम विकास अधिकारी) आदि को ई-फाइलिंग एवं ई-डाक के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रषिक्षण में सुखदेवाराम सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार सहायक विकास अधिकारी एवं कमल कुल्हरी सहायक अभियन्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।