[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शाहपुरा जिला रद्द करने के विरोध में आज ब्लैक डे:स्कूल-बाजार बंद, 60 संगठनों ने दिया समर्थन; ताली-थाली बजाकर करेंगे प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भीलवाड़ाराजस्थानराज्य

शाहपुरा जिला रद्द करने के विरोध में आज ब्लैक डे:स्कूल-बाजार बंद, 60 संगठनों ने दिया समर्थन; ताली-थाली बजाकर करेंगे प्रदर्शन

शाहपुरा जिला रद्द करने के विरोध में आज ब्लैक डे:स्कूल-बाजार बंद, 60 संगठनों ने दिया समर्थन; ताली-थाली बजाकर करेंगे प्रदर्शन

शाहपुरा (भीलवाड़ा) : भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में बने नए बने 9 जिले और 3 संभाग रद्द कर दिए। कई जगह इसे लेकर विरोध चल रहा है। शाहपुरा (भीलवाड़ा) जिला रद्द किए जाने के विरोध में लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। यहां आंदोलन मंगलवार को 28वें दिन जारी है।

जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में मंगलवार को शाहपुरा में महापड़ाव शुरू किया गया। शहर के महलों के चौक पर सभा की गई। सुबह 10 बजे से सभास्थल पर लोगों का जुटना शुरू हो गया। अलग-अलग समाज-संगठनों के लोग रैलियां बनाकर यहां पहुंचे। यहां सभा के बाद रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए आम सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए आम सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

जनसभा के बाद निकाली जाएगी रैली

संघर्ष समिति के संयोजक राम प्रसाद जाट ने बताया- महलों के चौक पर जनसभा के बाद जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इसके बाद शाम को पूरे शाहपुरा जिले में ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोग ताली-थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

मंगलवार को विरोध में कस्बे के बाजार बंद रखे गए हैं।
मंगलवार को विरोध में कस्बे के बाजार बंद रखे गए हैं।

28 दिनों से चल रहा है आंदोलन

शाहपुरा जिला संघर्ष समिति के नेतृत्व में पिछले 28 दिनों से आंदोलन चल रहा है। सोमवार रात को त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित विधायक लालाराम बैरवा के कट आउट को हटा दिया गया। इसके बाद लोगों ने आतिशबाजी की। आज संघर्ष समिति के आह्वान पर संपूर्ण शाहपुरा बंद है और इसे ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया जा रहा है।

मेडिकल स्टोर यूनियन सहित लगभग 60 संस्थाओं ने बंद को समर्थन दिया है। जय मेवाड़ टैक्सी यूनियन के समर्थन के कारण स्कूली बच्चे घरों में ही रह गए, क्योंकि ऑटो चालकों ने उन्हें स्कूल नहीं पहुंचाया।

प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

विधायक का कटआउट तोड़ टुकड़े-टुकड़े किया

संघर्ष समिति के प्रियांशु यदुवंशी ने बताया- जिला समाप्त होने के बाद से ही विधायक ने आंदोलनकारियों से कोई वार्ता नहीं की। चौक पर विधायक का बड़ा कटआउट लगा था। जिससे लोगों में आक्रोश था।

18 दिसंबर को शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा का जन्मदिन मनाया गया था। इस दौरान उनके समर्थकों ने अमर शहीद बारहठ बंधुओं की स्मृति में निर्मित त्रिमूर्ति स्मारक के सामने हाई मास्ट लाइट पर विधायक का करीब 20 फीट ऊंचा कटआउट लगा दिया। इस कदम को लेकर शाहपुरा के लोगों में गहरी नाराजगी थी। शाहपुरा जिला अभिभाषक संस्थान ने इस मामले में नगर परिषद आयुक्त और थानाधिकारी को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में इस्तगासा दायर किया गया।

कटआउट को लेकर बढ़ते विरोध के बीच, कल देर रात विधायक समर्थकों ने कटआउट हटाया। कटआउट हटाने के दौरान करीब 1000 लोग वहां इकट्ठा हो गए। जैसे ही कटआउट गिराया, लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। कटआउट को गिराने के बाद उसे तोड़कर टुकड़ों में बांट दिया गया।

त्रिमूर्ति स्मारक के सामने हाई मास्ट लाइट पर लगे विधायक के कट आउट को हटाने के बाद लोगों ने आतिशबाजी की।
त्रिमूर्ति स्मारक के सामने हाई मास्ट लाइट पर लगे विधायक के कट आउट को हटाने के बाद लोगों ने आतिशबाजी की।

Related Articles