टीबा गांव के श्याम मंदिर में चोरी:तीसरी बार दानपात्र तोड़कर दान राशि ले गए बदमाश
टीबा गांव के श्याम मंदिर में चोरी:तीसरी बार दानपात्र तोड़कर दान राशि ले गए बदमाश

खेतड़ी : खेतड़ी के टीबा गांव में स्थित बाबा श्री श्याम मंदिर में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर लगभग एक लाख रुपए की नकदी चुरा ली। यह इस मंदिर में तीसरी बार चोरी की घटना है।
सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने दानपात्र का ताला टूटा हुआ पाया। मंदिर कमेटी के सदस्य रामकिशन अवाना, गुलझारी लाल और नरेश कुमार के अनुसार, यह मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है, जहां नियमित पूजा-अर्चना होती है और वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूर्व में भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज है। हालांकि, पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
मेहाड़ा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी एकत्र की। जांच में पता चला कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे, जिससे चोरों की पहचान नहीं हो पाई। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।