नवलगढ़ में गणतंत्र दिवस पर युवाओं की पहल:स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
नवलगढ़ में गणतंत्र दिवस पर युवाओं की पहल:स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
नवलगढ़ : नवलगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री हरि हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वासिद गांधी और रियाज खान की टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ब्लड बैंक प्रभारी राजेश लाम्बा ने बताया-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही, जिससे ब्लड बैंक को आवश्यक रक्त की पूर्ति में सहायता मिली। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
हॉस्पिटल प्रबंधक अमित सैनी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। कार्यक्रम के आयोजक वासिद गांधी और रियाज खान ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
शिविर में सभी रक्तदाताओं ने नियमित रूप से रक्तदान करने का संकल्प लिया। यह आयोजन गणतंत्र दिवस को अर्थपूर्ण बनाने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का भी एक सशक्त माध्यम बना।