नाबालिग रेप पीड़िता को घर में नौकरानी बनाकर रखा:खबर पढ़कर परिवार से मिली, 8 साल तक बंधक बनाए रखा, डंडे से पीटा
नाबालिग रेप पीड़िता को घर में नौकरानी बनाकर रखा:खबर पढ़कर परिवार से मिली, 8 साल तक बंधक बनाए रखा, डंडे से पीटा

जयपुर : जयपुर में महिला ने ही नाबालिग रेप पीड़िता को नौकरानी बनाकर रखने का मामला सामने आया है। पिछले 8 साल तक बंधक बनाकर घरेलू काम करवाया गया। विरोध करने पर डंडे-चेन से मारपीट की गई। करणी विहार थाना पुलिस ने आरोपी महिला को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के साथ ही मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच में सामने आया कि रेप की खबर पढ़कर आरोपी महिला पीड़ित परिवार से मिली थी। उसके बाद बच्ची को अपने साथ रख लिया था।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- करणी विहार थाना पुलिस ने मामले में आरोपी महिला हीरापुरा में रहने वाली महिला को अरेस्ट किया है। 18 नवम्बर 2024 को चाइल्ड हेल्प लाइन से सूचना मिली कि करणी विहार हीरापुरा स्थित एक मकान में 15 साल की नाबालिग रेप पीड़िता और 5 व 4 साल के दो बच्चे मिले। जिन्हें जबरन बंधक बनाकर शारीरिक-मानसिक टॉर्चर किया जा रहा है।
चाइल्ड हेल्प लाइन की प्रतिनिधि रुखसाना ने करणी विहार पुलिस की मदद से तीनों बच्चों को छुड़वाया। मकान मालिक से संपर्क करने की कोशिश पर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। तीनों बच्चों को गांधी नगर स्थित शेल्टर होम में दाखिल करवाया करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
बंधक बनाकर रखती थी महिला
छुड़वाए गए तीनों बच्चों के कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज करवाए गए। रिकॉर्ड प्राप्त करने पर नाबालिग बच्ची के सवाई माधोपुर के भाटोदा पुलिस थाने की रेप पीड़िता होना पाया गया। जांच में सामने आया है कि 7 साल की नाबालिग पीड़िता के परिजनों को पालन-पोषण की जिम्मेदारी कर झूठा हवाला देकर आरोपी महिला अपने साथ ले आई थी।
तीनों बच्चों को लोहे की चेन, डंडे से पीटती थी महिला
पिछले करीब 8 साल से बंधक बनाकर नाबालिग रेप पीड़िता से घरेलू काम करवा रही थी। विरोध करने या काम नहीं करने पर आरोपी महिला तीनों बच्चों को लोहे की चेन, डंडे आदि से मारपीट करती थी। दुर्व्यवहार करने के साथ बच्चों से मजदूरों का काम करती थी। पुलिस ने महिला को शनिवार को अरेस्ट कर लिया है। पति की तलाश की जा रही है।
एसआई (वैशाली नगर) हेमलता ने बताया- आरोपी महिला की उम्र करीब 42 साल है। वह एनजीओ चलाती है, जो अभी बंद कर रखा है। जो अपनी मां के साथ रहती है।
पेपर में रेप की खबर पढ़कर पीड़िता के परिवार से मिली थी महिला
जांच में सामने आया कि करीब 8 साल पहले पेपर में रेप की खबर छपी थी। सवाई माधोपुर की रहने वाली 7 साल की बच्ची से रेप हुआ था। इसको इलाज के लिए जेके लोन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। न्यूज पढ़कर आरोपी महिला ने जेके लोन हॉस्पिटल में रेप पीड़िता के परिजनों से कॉन्टैक्ट किया। आरोपी महिला का कहना है कि उसने ही बच्ची का इलाज करवाया था। इसके बाद दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर पीड़ित बच्ची के परिजनों को 5 लाख रुपए की मदद दिलाई थी। परिजनों के गरीब होने के कारण बच्ची जब से ही पालन-पोषण के लिए उसके पास रह रही है।
नाबालिग पीड़िता के दर्ज बयान में घरेलू कामकाज करवाने की बात बताई गई थी। पिछले 8 साल से घर में बंधक बनाकर घरेलू काम कराने के साथ चेन-डंडे से मारपीट की जाती थी।