सरदारशहर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह:जिला स्टेडियम में पूर्व मंत्री ने किया ध्वजारोहण, 68 प्रतिभाओं का सम्मान
सरदारशहर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह:जिला स्टेडियम में पूर्व मंत्री ने किया ध्वजारोहण, 68 प्रतिभाओं का सम्मान

सरदारशहर : सरदारशहर में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह जिला खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के साथ विधायक अनिल शर्मा, सभापति राजकरण चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए एनएसएस के छात्रों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया। समारोह में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली 68 प्रतिभाओं, सरकारी अधिकारियों और समाजसेवी भामाशाहों को सम्मानित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाला।

जिला स्तरीय समारोह में मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत समिति, एसडीएम कार्यालय, चूरु जिला दूध सरस डेयरी, पुलिस थाना, तहसीलदार कार्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।