स्वर्ण जयंती स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय आयोजन
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : 26 जनवरी को झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस का भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा मुख्य अतिथि रहेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9:15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके पश्चात पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। जिला कलेक्टर परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य इस अवसर पर राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा और जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल पूनिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले सुबह 9 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी।