प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवा छात्र-छात्राओं तथा अन्य बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।
शिविर में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, बीकानेर मण्डलीय कार्यालय सहायक निदेशक जेपी सिंह, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, एलडीएम अमर सिंह, आरसेटी निदेशक अमनदीप व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उपनिदेशक नेहा सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सहायक निदेशक जेपी सिंह ने पीपीटी के माध्यम से पीएमईजीपी योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत वित्तीय संस्थान से मार्जिन मनी अनुदान युक्त ऋण प्राप्त कर इच्छुक लाभार्थी अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकते हैं।
एलडीएम अमर सिंह ने बैंक से ऋण लेने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आगन्तुकों को ऋण लेकर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। आरसेटी निदेशक अमनदीप ने पीएमईजीपी योजनांतर्गत ईडीपी ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी दी। उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने बताया कि योजनांतर्गत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बीकानेर तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, बीकानेर तीनों क्रियान्वयन एजेंसी है। उन्होंने आगन्तुकों को अधिक से अधिक योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उपनिदेशक नेहा सैनी ने आभार जताया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969676


