4 हजार की आबादी वाले गांव की मांग:ढाणी बाढान को पंचायत बनाने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
4 हजार की आबादी वाले गांव की मांग:ढाणी बाढान को पंचायत बनाने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ढाणी बाढान के ग्रामीणों ने अपने गांव को अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में यह राजस्व गांव मानोता जाटान पंचायत के अधीन आता है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करता है। 2011 की जनगणना में गांव की आबादी 2490 थी, जो अब बढ़कर चार हजार से अधिक हो गई है। गांव की विशेष पहचान यह है कि यहां से पांच सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है। वर्तमान में भी गांव के अधिकांश लोग सेना और सशस्त्र बलों में कार्यरत हैं।
प्रशासनिक दृष्टि से भी अलग पंचायत की आवश्यकता है क्योंकि पंचायत मुख्यालय मानोता जाटान का पटवार मंडल लोयल गुढ़ा तहसील में है, जबकि ढाणी बाढ़ान का पटवार मंडल खेतड़ी तहसील के जसरापुर के अधीन है। गांव की अधिकतर कृषि भूमि जसरापुर और देवता के गांवों की राजस्व सीमा में आती है।
ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया है कि राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले पंचायत पुनर्गठन में ढाणी बाढान को मानोता जाटान पंचायत से अलग करके एक स्वतंत्र पंचायत बनाया जाए। इस मौके पर पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, कैप्टन भंवर सिंह, किशोर सिंह, हरिसिंह, भंवर सिंह, महेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, जयपालसिंह, विक्रम सिंह, आशु सिंह, सुमित सिंह, जितेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।