[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में चलती थार का टायर निकला, 9 मजदूर घायल:आगे चल रहे मजदूरों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, मजदूरी कर वापस घर जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में चलती थार का टायर निकला, 9 मजदूर घायल:आगे चल रहे मजदूरों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, मजदूरी कर वापस घर जा रहे थे

सीकर में चलती थार का टायर निकला, 9 मजदूर घायल:आगे चल रहे मजदूरों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, मजदूरी कर वापस घर जा रहे थे

सीकर : चलती हुई तेज रफ्तार की थार गाड़ी का अगला टायर निकल जाने से थार ने आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें 9 मजदूर घायल हो गए। 4 घायल मजदूरों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीकर के एसके हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। घटना गुरुवार को शाम 5:30 बजे जयपुर-सीकर नेशनल हाइवे पर बाजौर के पास हुई।

घटना के बाद घायल हुए मजदूर।
घटना के बाद घायल हुए मजदूर।

जानकारी अनुसार थार गाड़ी जयपुर से सीकर की तरफ आ रही थी। गाड़ी के आगे-आगे मजदूरों से भरे 2 ऑटो चल रहे थे। बाजौर के पास कहारों की ढाणी के नजदीक पहुंचते ही थार गाड़ी का एक अगला टायर निकल गया। जिससे थार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे मजदूरों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। थार की टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और ऑटो में बैठे मजदूर उछलकर सड़क पर गिर गए और बाकी सड़क से निचे खदानों में जा गिरे।

हादसे में क्षतिग्रस्त हुए थार गाड़ी।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुए थार गाड़ी।

हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो पलटी खाता हुआ बंद हो गया। वहीं अनियंत्रित थार गाड़ी को ड्राइवर ने कंट्रोल किया और घटना से काफी दूर जाकर बंद हो गई। थार का ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीकर के एसके हॉस्पिटल रेफर किया।

इस ऑटो में सवार थे सभी घायल मजदूर।
इस ऑटो में सवार थे सभी घायल मजदूर।

ऑटो में सवार सभी लोग मजदूर थे जो जयपुर-सीकर रोड पर एक निजी मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हैं। मजदूर काम करने के बाद शाम को वापस अपने घर जा रहे थे। सभी मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं जो यहां काम करते हैं। 5 मजदूरों की हालत गम्भीर बताई जा रही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles