मेहाडा स्कूल में भामाशाह द्वारा 7 लाख रुपयों की लागत से बनेगा मुख्य द्वार
मेहाडा स्कूल में भामाशाह द्वारा 7 लाख रुपयों की लागत से बनेगा मुख्य द्वार
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंहाडा जाटुवास में विद्यालय के मुख्य द्वार का भूमि पूजन कर नींव मुहूर्त रखा गया। व्याख्याता डॉ सुरेंद्र बडेसरा की प्रेरणा से भामाशाह वरिष्ठ अध्यापक हरिसिंह पुत्र मानसिंह नंबरदार अपनी स्व माता बदामी देवी व पिता मानसिंह की स्मृति में विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण लगभग 7 लाख रुपयों की लागत से करवाएंगे। बुधवार 22 जनवरी को द्वार का नींव मुहूर्त प्रधानाचार्य करणसिंह के कर कमलों से रखा गया। इससे पूर्व में भी इस भामाशाह परिवार ने बालिका प्राथमिक विद्यालय भवन का भी निर्माण करवाया था प्रिंसिपल करण सिंह ने भामाशाह परिवार का आभार जताते हुए कहा की दान करने से कभी धन की कमी नहीं आती है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में दान करते रहना चाहिए। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, धर्म सिंह, बजरंग लाल, हरीश यादव, उदयभान, राहुल कुमार, ओमवती, संगीता, स्नेहलता, सुमित्रा, सुलक्षणा सहित सभी स्टाफ कर्मी मौजूद थे।