पद चिन्ह शू शॉप का शुभारंभ
पद चिन्ह शू शॉप का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
देवलावास : बुहाना कस्बे के मेंन बाजार में प्रमुख जनप्रतिनिधियों द्वारा पद चिन्ह शू शॉप का पिता काटकर बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव ने उद्घाटन किया समारोह कि अध्यक्षता भाजपा नेता विकास भालोठिया ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि नोबल शिक्षण समूह के डायरेक्टर डॉ संदीप नेहरा उप प्रधान विक्रम सिंह, दशरथ ठेकेदार ,बुहाना भाजपा जिला परिषद सदस्य सोनू सोहली, लाम्बी सरपंच संजय, रिटायर्ड प्रिंसिपल बलवीर नेहरा, आर जी एस स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार, तथा सुभाष यादव थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में थोक शु शॉप की कमी महसूस की जा रही थी जिसका आज शुभारंभ किया गया है अब इस क्षेत्र में इस कमी की पूर्ति हो सकेगी ।सु शॉप के मालिक आशीष नेहरा ने सभी मेहमानों का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र में यह उनकी तीसरी शॉप है जिसमें अच्छी गुणवत्ता वाले जूते चप्पल क्षेत्रवासियों को होलसेल रेट में उपलब्ध कराए जाएंगे इसके साथ जूता व्यापारियों को भी थोक में शु दिए जाएंगे। समारोह के अंत में सभी को प्रसाद वितरण कर धन्यवाद ज्ञापित किया।