छापोली ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
छापोली ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी : विधानसभा क्षेत्र के छापोली ग्राम पंचायत को लेकर नगरपालिका बनाने की मांग काफी दिनों से लेकर जोरों पर जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामवासियों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया जिसमें हर मापदंड में छापोली ग्राम पंचायत फिट बैठती है जिसकी 52 हजार बीघा का क्षेत्रफल और 1000 वर्षा पुराना कस्बा है तीन राजस्व भी शामिल हैं और छापोली की जनसंख्या 25000 के लगभग है और मतदाता की संख्या 11500 लगभग है साथ ही 11 बड़ी क्रेशर संचालित है और 100 हैक्टेयर में खान आवंटित है और छापोली गांव में बच्चों की एवं बच्चियों के लिए सिनियर स्कुल अलग अलग विभाजित है और अस्पताल एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय भी मौजूद है एवं 21 वार्ड है जिसमें हर वार्ड की मतदाता संख्या 600 के लगभग है इसलिए जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि सही मापदंड को देखते हुए छापोली ग्राम पंचायत को जल्द ही नगरपालिका में क्रमोन्नत करके छापोली की जनता को खुशी प्रदान करें।
इस मौके पर एडवोकेट हंसराज कबीर, प्रवीण मिश्रा, रोहिताश गुर्जर छापोली, किशनलाल सैनी, सुनील कुमावत, शिवनाथ सैनी, पवन टेलर, रामेश्वरलाल सैनी, मुनाराम सैनी, सुल्तान सैनी, सुरेश सैनी, बनवारी लाल सैनी, मकबूल चौपदार, अमीन अली चौपदार, सुभाष भाकर, शाहरुख कलाल, कमलेश सैनी, बाबुलाल सैनी, प्रकाश सैनी, सुगन चौपदार, फिरदोश अली, महावीर गुर्जर, द्वारका प्रसाद गुर्जर, रमेश सैनी, गीगाराम सैनी आदि लोग मौजूद रहें!