[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंझुनूं ने किया नगर खेल कुंभ का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंझुनूं ने किया नगर खेल कुंभ का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंझुनूं ने किया नगर खेल कुंभ का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : “द टैगोर स्कूल झुंझुनूं“ में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के तत्वाधान में तीन दिवसीय खेल कुंभ का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यार्थियों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी खो-खो जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं बढ़-चढ़कर भाग लिया। विधार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राजकुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी रुचि दिखानी चाहिए, जिससे मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो, खेलो के प्रति जागरुकता बडे खेलो में भी विधार्थी अपने देश समाज का नाम रोशन कर सकते हैं अगर किसी खेल को आप समय देते हैं तो वह आने वाला समय आपको देता है। शिक्षाविद् प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं, विधार्थी के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी बन गया हैं।

साथ ही बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाना सुखद भविष्य के लिए जरूरी है ।उन्होंने बताया की अभाविप ऐसे विभिन्न प्रकार के आयाम गतिविधि कार्यों के तहत विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार प्लेटफार्म उपलब्धि करवाती है । अभी खेल कुम्भ का आयोजन पूरी देश भर की नगर इकाइयों पर चल रहा है जिसमें विधार्थी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद् सत्यनारायण शर्मा ने बताया की यह एक छात्रों का संगठन होने के नाते 365 दिन कैंपस में रहकर विद्यार्थीयों की आवाज बनकर केंपस में उनकी आवाज बुलंद करता है समस्या को समाधान तक पहुंचाता है ।ज्ञान शील एकता विद्यार्थी परिषद की विशेषता इसी ध्येय वाक्य के साथ विद्यार्थी परिषद आगे बढ़ रहा है।

Related Articles