फायरिंग के आरोपियों का पुलिस ने बाजार में जूलुस निकाला:बदमाश हाथ जोड़कर बोले – आगे कभी बदमाशी नहीं करेंगे, पुलिस का माला पहनाकर सम्मान किया
फायरिंग के आरोपियों का पुलिस ने बाजार में जूलुस निकाला:बदमाश हाथ जोड़कर बोले - आगे कभी बदमाशी नहीं करेंगे, पुलिस का माला पहनाकर सम्मान किया

गुढ़ागौड़जी : हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग करने के मामले में पकडे़ गए ब्लेकिया गैंग के चारों बदमाशों का पुलिस ने मंगलवार को भरे बाजार में जूलुस निकाला। पुलिस ने बदमाशों को गुढ़ागौड़जी के मुख्य बाजार में पैदल घूमाया। बदमाश हाथ जोड़कर अपने गुनाह की माफी मांगते नजर आए।
बदमाशों ने हाथ जोड़कर कहा कि गलती हो गई आगे से कभी बदमाशी नहीं करेंगे। जुलुस के दौरान डीएसपी राजवीर सिंह, सीआई राममनोहर ठोलिया, डीएसटी और साइबर टीम का कस्बे के लोगों ने माला पहनाकर सम्मान भी किया। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को कोटे में पेश किया था। उससे पहले पुलिस ने बदमाशों को बाजार में पैदल घूमाया। हाथ जुडवा कर लोगों से माफी से मंगवाई।
डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 24 जनवरी तक रिमांड पर लिया है। घटना में शामिल अन्य बदमाशां के बारे में पूछताछ की जाएगी। वारदात के दौरान काम में लिए गए हथियार भी बरामद किए जाएंगे। अपराधियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बदमाशों ने 10 जनवरी को हांसलसर में गब्बर गैंग के आदित्य मीणा व 13 जनवरी की रात बढ़ की ढाणी में हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। एक जगह 9 तो दूसरी जगह 25 राउंड फायर किए थे।
पुलिस ने एक दिन पहले ही आरोपी लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर व सुनील खटाणा को रंगपुरी महिपालपुर नई दिल्ली व हेमंत मान को विश्वकर्मा जयपुर व उसके भाई हिमांशु मान को अलवर से पकड़ा था।