चोरों के हौसले बुलंद!, चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद
चोरों के हौसले बुलंद!, चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : इन दिनों चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते रोज ही एक हवेली में चोरी की घटना सामने आई थी और लगातार दूसरे दिन एक और घटना ने क्षेत्रवासियों को हैरान कर दिया। चोरों ने टायर-ट्यूब का व्यवसाय करने वाले इकबाल की दुकान को निशाना बनाकर पैसे से भरा गल्ला उड़ा लिया।
घटना की जानकारी देते हुए इकबाल ने बताया कि दुकान में उनका गल्ला पच्चिस हजार रुपए नगद रखा हुआ था, जिसे चोरों ने गल्ले सहित चोरी कर लिया। इस घटना से पहले, 2 वर्ष पूर्व भी रमजान चौहान की दूसरी दुकान में चोरी हो चुकी थी, जब चोरों ने एक लाख अस्सी हज़ार रुपए की नकदी उड़ा ली थी, चोरी की यह घटना उस समय घटी जब घर में बेटियों की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं, जिससे परिवार पहले ही परेशान था। अब एक बार फिर चोरों ने उन्हें निशाना बना लिया है, जिससे परिवार और क्षेत्रवासियों में तनाव बढ़ गया है।
रमजान चौहान ने बताया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें तीन नकाबपोश चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। चोरों की ये करतूत क्षेत्र में चिंता का कारण बन गई है, क्योंकि यह घटना इस तरह की दूसरी चोरी का हिस्सा है, जिससे क्षेत्रवासियों में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों को चिंतित कर दिया है। स्थानीय लोग पुलिस से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि चोरों को पकड़ने में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी, ताकि उनके व्यवसाय और घरों को सुरक्षित रखा जा सके।
फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने के लिए छानबीन जारी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ और बढ़ सकती हैं।
देखीये विडियो :