गोल्डन जुबली जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु के लिए स्काउट टीम को किया रवाना
गोल्डन जुबली जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु के लिए स्काउट टीम को किया रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वाधान में प्रेरणा उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ के आठ स्काउट मय टीम लीडर रौनक वर्मा को जम्बूरी के लिए रवाना किया। गोल्डन जुबली जम्बूरी त्रिचि तमिलनाडू में 28 जनवरी से तीन फरवरी 2025 तक हो रही है। इस सम्बन्ध में प्रेरणा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी कमिश्नर एवं सी.बी.ई.ओ अशोक कुमार शर्मा रहे। अध्यक्षता स्काउट जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुण्डा ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में नवलगढ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया, चंडी प्रसाद कौशिक, ओमप्रकाश आर्य संस्थान के डायरेक्टर मनोज कुमार यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया एवं अध्यापक मूलचंद महला द्वारा किया गया। जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट व लीडर का अतिथियों द्वारा पुष्पाहार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभ कामनाओं के साथ रवाना किया। यह टीम पूर्व जम्बूरी तैयारी शिविर 22 से 24 जनवरी जगतपुरा जयपुर में भाग लेगी तथा वहां राजस्थान की विशेष जम्बूरी रेल से तमिलनाडू जायेगी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व छात्र भी उपस्थित रहे ।