राउमावि महनसर में बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा ने विद्यार्थियों को परिवहन जागरुकता, साइबर शील्ड की दी जानकारी
राउमावि महनसर में बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा ने विद्यार्थियों को परिवहन जागरुकता, साइबर शील्ड की दी जानकारी
महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में आज प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी की अध्यक्षता एंव बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं गोविन्द प्रसाद खेतान व मुश्ताक खान के विशिष्ट आतिथ्य में सङक सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यार्थियों के लिए जागरुकता समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा ने यातायात नियमों, परिवहन जागरुकता, साइबर शील्ड, साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन गेम्स, साइबर अरेस्ट, गुड टच-बेड टच सहित विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी और उन्हें अनुशासन के साथ अच्छी पढ़ाई करने, स्पोर्ट्स गतिविधियों में भागीदारी निभाने और बेहतर नागरिक बन कर राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया।
प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हारी ने विद्यालय की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए समारोह में आए हुए अतिथियों का आभार जताया। विद्यालय परिवार द्वारा एसएचओ रामपाल मीणा का शॉल ओढ़ाकर एंव प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली ने किया।
इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल रियाज अली खान, व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, घङसीराम धायल, बबीता, परमेश्वरी, मुरारीलाल चौहान, सरिता, महिपाल सिंह, दयानंद गावङिया, राजेश कुमार, सुरेन्द्र धायल, कमला, राधाकृष्ण, रामेश्वर दयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह,हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, संदीप, शकील खान आदि उपस्थित थे।