एंबुलेंस ने पैदल यात्री को मारी टक्कर:सड़क पर उछलकर गिरा 45 साल का व्यक्ति घायल, लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल
एंबुलेंस ने पैदल यात्री को मारी टक्कर:सड़क पर उछलकर गिरा 45 साल का व्यक्ति घायल, लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल

सरदारशहर : सरदारशहर में रविवार की देर शाम बीकानेर रोड स्थित नवोदय विद्यालय के पास एक निजी एंबुलेंस ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति की पहचान वार्ड 22 निवासी नरपत सिंह (45) पुत्र भोजराज सिंह राजपुरोहित के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए निजी वाहन की मदद से घायल को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नरपत सिंह का प्राथमिक उपचार किया और उन्हें भर्ती कर लिया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और एंबुलेंस ड्राइवर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।