झुंझुनूं जिले से रवि मरोडिया बने भीम आर्मी प्रदेश सचिव
झुंझुनूं जिले से रवि मरोडिया बने भीम आर्मी प्रदेश सचिव
झुंझुनूं : झुंझुनूं से भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश सचिव के रूप में खेतड़ी विधान सभा क्षेत्र के युवा नेता रवि मरोडिया को प्रदेश सचिव बनाए गया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय प्रमुख एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद (नगीना सांसद) , राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, अनिल धेनवाल प्रदेश प्रभारी और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल की सहमति से भीम आर्मी भारत एकता मिशन रवि मरोडिया को प्रदेश सचिव नियुक्ति की गई है।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव रवि मरोडिया ने बताया कि उन्हें संगठन के द्वारा जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और जिले में भीम आर्मी को मजबूत बनाकर हमेशा बहुजनों की शोषितों की, पीड़ितों की आवाज को बुलंद करेंगे और बहुजन समाज की सेवा में तत्पर रहूंगा। नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के नक्शे कदम पर चलते हुए कार्य करेंगे। और प्रदेश में बहुजनो के ऊपर आए दिन होने वाले अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संविधान के दायरे में रहकर उनकी आवाज उठाई जाएगी। रवि मरोडिया पूर्व में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गाडराटा, खेतड़ी विधानसभा अध्यक्ष, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष, अजमेर सह सम्भाग प्रभारी नीम का थाना जिला अध्यक्ष रहकर सामाजिक कार्य मे अहम भूमिका निभाई है । जिसके चलते भीम आर्मी प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
रवि मरोडिया प्रदेश सचिव बनने पर बहुजन समाज बधाई दी है जिसमे भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप चंदेल, सूरजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शंकुन जिलोवा, जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल,जिला सचिव रविंद्र गर्वा, अरविंद सुनिया, चेतराम लिखवा,दिनेश, तंवर, प्रमोद खीवासर, महेंद्र सिंह चारावास, जितेंद्र मेहरड़ा, सकील फौजी, रवि बेरवाल, रवि मरोड़िया देवता, गुलशन कुमार, भगत सिंह, पवन मेहरा, गोविंद चिरानी, राजवीर मरोड़िया, बिटुट उदयपुरवाटी, राधेश्याम रचेता पार्षद, राजेश बाघोली आदि बधाई दी।