राजस्थान में सरपंचों को बड़ी राहत:एमपी मॉडल पर कार्यकाल बढ़ाने का फैसला, सरपंच संघ ने मिठाई बांटकर जताया सीएम का आभार
सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने पर राष्ट्रीय सरपंच संघ ने मनाई खुशियां

सूरजगढ़ : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाये जाने पर राष्ट्रीय सरपंच संघ ने आभार जताया और सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप डैला के नेतृत्व में मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। राष्ट्रीय सरपंच संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और काजड़ा सरपंच मंजु तंवर ने बताया कि राजस्थान में सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाये जाने को लेकर काफी लंबे समय से सरपंच संघ द्वारा संघर्ष किया जा रहा था। 16 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एमपी मॉडल पर राजस्थान में भी सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाये जाने का फैसला लिया गया। सरकार का यह फैसला जनहित में सराहनीय है। वर्तमान सरपंचों को विकास कार्य कराने का और अवसर मिलेगा। राजस्थान सरकार के इस फैसले पर सूरजगढ़ पंचायत समिति में जीणी सरपंच अमीलाल भड़िया, काकोडा सरपंच संदीप डैला, स्वामी सेही सरपंच ईश्वर सिंह पूनिया, भावठड़ी सरपंच सुनील कुमार, जाखोद सरपंच प्रतिनिधि सुनील , धिंगड़िया सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र जांगिड़, बलौदा सरपंच प्रतिनिधि सज्जन सोनी, महपालवास सरपंच प्रतिनिधि डॉ.सुखवीर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने खुशियां मनाते हुए आभार जताया।