[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेलवे स्टेशन के निर्माण में मिलीं खामियां:सांसद राहुल कस्वां ने की समीक्षा, टॉयलेट और फुट ओवर ब्रिज को लेकर जताई चिंता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रेलवे स्टेशन के निर्माण में मिलीं खामियां:सांसद राहुल कस्वां ने की समीक्षा, टॉयलेट और फुट ओवर ब्रिज को लेकर जताई चिंता

रेलवे स्टेशन के निर्माण में मिलीं खामियां:सांसद राहुल कस्वां ने की समीक्षा, टॉयलेट और फुट ओवर ब्रिज को लेकर जताई चिंता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान  

चूरू : चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आने पर उन्होंने एडीआरएम और स्टेशन अधीक्षक को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। सांसद ने बताया कि लोकसभा में पांच रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। चूरू स्टेशन की नई डिजाइन को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि जनता की शिकायतों के अनुसार टॉयलेट का आकार बढ़ाया जाए। साथ ही फुट ओवर ब्रिज को और चौड़ा व मजबूत बनाने के निर्देश दिए, क्योंकि ट्रेन आने के समय सैकड़ों यात्रियों का आवागमन होता है।

स्टेशन को और बेहतर बनाने के लिए कस्वां ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर स्थानीय कला और संस्कृति को दर्शाने वाली ग्राफिक्स बनाई जाएं। उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ प्लेटफॉर्म पर सालासर बालाजी महाराज की मूर्ति का एक बड़ा ग्राफिक्स प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। स्टेशन का निर्माण अगले 25 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। हालांकि, कैफेटेरिया और टीटी स्टाफ वेटिंग हॉल के लिए आवंटित जगह कम प्रतीत होती है। सांसद ने कहा कि निर्माण की शुरुआत के बाद से अब तक कई बदलाव आए हैं, इसलिए अधिकारियों से चर्चा कर नई ड्रॉइंग के अनुसार आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।

इस निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता नारायण बालान, रमजान खान, धर्मेंद्र बुडानिया, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर दांदू, विमल शर्मा और अनिश खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles