फतेहपुर में गोपाल सिंह हत्याकांड मामला:हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोग गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी पकड़े
फतेहपुर में गोपाल सिंह हत्याकांड मामला:हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोग गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी पकड़े

फतेहपुर : फतेहपुर पुलिस ने गोपाल सिंह हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र उर्फ सत्या समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। इस तरह अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने बताया-घटना 3 जनवरी की है, जब फतेहपुर के गांव दीनवा लाड़खानी में रात के समय हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र और उसके साथियों ने गांव के ही गोपाल सिंह (मेघ सिंह के पुत्र) पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल गोपाल को पहले जिला अस्पताल और फिर जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने डीएसटी टीम और थाना सदर बलारा की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की। 15 जनवरी को पहले आरोपी पंकज (20) को गिरफ्तार किया गया। पंकज से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर 16 जनवरी को मुख्य आरोपी सत्येंद्र उर्फ सत्या (25), और देवी दत्त उर्फ टोनी (19) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई मामले में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है मुख्य आरोपी सत्या, 16 मुकदमे दर्ज
हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य उपयुक्त सत्येंद्र उर्फ सत्या सहित उनके दोनों साथियों पर विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है, सत्या के खिलाफ मंडावा, सदर फतेहपुर,सरदारशहर, कोतवाली फतेहपुर,उद्योग नगर, नसीराबाद,दादिया, बीकानेर, सहित विभिन्न थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं देवीदत्त उर्फ टोनी के खिलाफ भी एक आपराधिक मामला पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा अभियुक्त पंकज के खिलाफ भी तीन आपराधिक मामले दर्ज है।
हत्याकांड में अब तक आठ गिरफ्तार
गोपाल सिंह हत्याकांड में पुलिस द्वारा हत्याकांड में शामिल चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें गोविंद सिंह (22) पुत्र भागीरथ सिंह, मोनू कुमार उर्फ मोहन (19), हिम्मत सिंह (24), नाहर सिंह (55) शामिल हैं।