सीकर एसपी हाईकोर्ट में तलब, आज 2 बजे होंगे पेश:6 साल पुराने लूट व हत्या मामले में अभी तक नहीं पकड़े गए आरोपी, पुलिस जांच से कोर्ट नाराज
सीकर एसपी हाईकोर्ट में तलब, आज 2 बजे होंगे पेश:6 साल पुराने लूट व हत्या मामले में अभी तक नहीं पकड़े गए आरोपी, पुलिस जांच से कोर्ट नाराज

सीकर : 6 साल पुराने लूट व हत्या के मामले में आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। जस्टिस अनूप ढंड ने इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए आज सीकर एसपी और एसएचओ अजीतगढ़ को तलब किया है। अदालत दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई करेगी। सुनवाई के दौरान सीकर एसपी और एसएचओ अजीतगढ़ को कोर्ट में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि 11 फरवरी 2019 को अजीतगढ़ थाने में राम सिंह जाट से तीन लाख की लूट और उसकी हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
पिता ने की सीबीआई जांच की मांग
पुलिस द्वारा आरोपियों का पता नहीं लगाने पर मृतक के पिता राम सिंह जाट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अदालत से मामले में सीबीआई जांच कराने की अपील की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व में हाईकोर्ट ने पुलिस को दो महीने की समय सीमा में जांच पूरी करके हाईकोर्ट को सूचित करने के लिए कहा था। समय सीमा पूरी होने के बाद भी पुलिस जांच में कोई प्रगति नहीं देखी गई। इसके बाद कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर सीकर एसपी और एसएचओ अजीतगढ़ को आज दोपहर 2 बजे हाई कोर्ट में उपस्थित करने के निर्देश दिए थे।