[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा की दो बेटियों ने लहराया परचम:राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड से किया सम्मानित, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा की दो बेटियों ने लहराया परचम:राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड से किया सम्मानित, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

चिड़ावा की दो बेटियों ने लहराया परचम:राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड से किया सम्मानित, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

चिड़ावा : चिड़ावा की दो होनहार बेटियों वंशिका शर्मा और पूजा शर्मा ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दोनों को प्रतिष्ठित राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया। राज्य भर से चयनित 11 युवाओं में से दो पुरस्कार चिड़ावा की बेटियों को मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

इस उपलब्धि के बाद लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को दोनों प्रतिभाओं का विशेष सम्मान किया। ट्रस्ट के राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, रजनीकांत मिश्रा और हरेश पंवार ने उनके घर जाकर शाल, श्रीफल, ट्रस्ट का दुपट्टा और साफा पहनाकर सम्मान किया। साथ ही नगर देव पंडित गणेश नारायण जी की तस्वीर भी भेंट की। क्षेत्र के संत कुमार भांभू, सुभाष भांभू, महेंद्र शर्मा और रवि शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी दोनों बेटियों का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने दोनों को एक-एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया।

Related Articles