उदयपुरवाटी नगर पालिका में नए ईओ की नियुक्ति:4 साल में 19वें ईओ बने तौफिक अहमद, बोले- विकास और मूलभूत सुविधाओं पर देंगे ध्यान
उदयपुरवाटी नगर पालिका में नए ईओ की नियुक्ति:4 साल में 19वें ईओ बने तौफिक अहमद, बोले- विकास और मूलभूत सुविधाओं पर देंगे ध्यान

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका में गुरुवार की शाम को तौफिक अहमद ने ईओ (अधिशासी अधिकारी) का पदभार संभाला वर्तमान बोर्ड के चार साल के कार्यकाल में वे 19वें ईओ बन गए हैं। चेयरमैन रामनिवास सैनी सहित एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
डीएलबी निदेशक के आदेशानुसार, पूर्व ईओ राकेश कुमार का स्थानांतरण विद्या विहार पिलानी किया गया था। इसके बाद बाड़ी से स्थानांतरित तौफिक अहमद को उदयपुरवाटी का नया ईओ नियुक्त किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद अहमद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में पट्टे जारी करना, सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना होगा।
उन्होंने सभी को साथ लेकर विकास कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर चेयरमैन रामनिवास सैनी, पार्षद संदीप सोनी, घनश्याम स्वामी, गोविंद वाल्मिकी, शिवदयाल स्वामी, राधेश्याम रचियता, अमित अली कच्छावा, इदरिश बारुदगर, संजय खान, किसान नेता धन्नाराम सैनी, पिंटू स्वामी, मुकेश टड्डा आदि ने माला पहनाकर ईओ तौफिक अहमद का अभिनंदन किया।
इसी क्रम में पुष्कर जमादार और सहायक रामावतार सैनी को भी उदयपुरवाटी में नियुक्त किया गया है, जबकि यहां से फायरमैन प्रकाश चौधरी का स्थानांतरण नगर पालिका अजीतगढ़ में किया गया है।