[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जल और पर्यावरण संरक्षण की पाठशाला:38 स्टू़डेंट्स को दी जल बचाने और पेड़ लगाने की सीख


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जल और पर्यावरण संरक्षण की पाठशाला:38 स्टू़डेंट्स को दी जल बचाने और पेड़ लगाने की सीख

बदनगढ स्कूल के विद्यार्थियों ने समझा पानी और पर्यावरण संरक्षण का महत्व

चिड़ावा : चिड़ावा स्थित रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान ने वर्षाजल और पर्यावरण संरक्षण के लिए बदनगढ़ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 38 विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने छात्रों को संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया और पर्यावरण स्वच्छता एवं जल संरक्षण का महत्व समझाया। जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में पानी के उचित उपयोग के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जल संसाधन सूचना केंद्र का भ्रमण रहा, जहां विभिन्न मॉडल के माध्यम से जल संरक्षण और कृषि में जल के कुशल उपयोग के तरीके समझाए गए। छात्रों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ईको-ब्रिक्स बनाने और कपड़े के थैलों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें नव्या स्वामी, साहिल और आदित्य को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के व्याख्याता शेरसिंह, नीता कुमारी सहित संस्थान के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles